सोनीपत में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश:ऑनलाइन जॉब स्कैम चलाते थे, 1.35 लाख कैश-10 मोबाइल और 10 लैपटॉप बरामद; 4 युवक काबू

सोनीपत जिला पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। साइबर थाना सोनीपत की टीम ने तकनीकी जांच और लगातार निगरानी के बाद पंजाब के मोहाली से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर साइबर फ्रॉड नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। आरोपियों द्वारा जॉब ऑफर का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए हड़पने की शिकायतें मिली थी। फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ सोनीपत पुलिस आयुक्त ममता सिंह, IPS, ADGP के मार्गदर्शन में और पुलिस उपायुक्त पश्चिम एवं साइबर कुशल पाल सिंह के नेतृत्व में साइबर थाना टीम ने गहन जांच करते हुए गिरोह का खाका तैयार किया। पुलिस ने मोहाली में रेड कर कॉल सेंटर चला रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो ऑनलाइन जॉब ऑफर के नाम पर लोगों को निशाना बनाते थे। आरोपियों से साइबर थाना पुलिस ने 1 लाख 35 हजार कैश, 12 मोबाइल और 10 लैपटॉप बरामद किए हैं। आरोपियों को एक गिरोह लंबे समय से एक्टिव था और वह हरियाणा, पंजाब ,उत्तर प्रदेश और स्थानीय निवासियों को साइबर ठगी का शिकार बना रहे थे। शिकायतकर्ता से ऐसे की गई थी ठगी गोपाला कृष्णा निवासी सेक्टर-13 सोनीपत ने बताया कि उन्हें www.Find2Career.com नाम की फर्जी कंसल्टेंसी से 12 जुलाई 2025 को नौकरी का झांसा देकर कॉल आया। रजिस्ट्रेशन फीस, इंटरव्यू, टेक्निकल टेस्ट और प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर उनसे करीब 5 लाख की ठगी की गई। कॉल और ईमेल पर संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद वह पुलिस के पास पहुंचे, जहां मामले की जांच शुरू की गई। तकनीकी जांच से पकड़े गए आरोपी साइबर थाना प्रबंधक निरीक्षक बसंत कुमार के नेतृत्व में ASI नवदीप, ASI विनीत, मुख्य सिपाही प्रदीप, सिपाही विकास और SPO दिनेश की टीम ने आरोपी गिरोह की लोकेशन ट्रेस की। पुलिस ने मोहाली में दबिश देकर शिवम (बनारस), राहुल (द्वारका सेक्टर-8), मनोज (कैथल) और फैज (संगम विहार) को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश कर भेजा जेल आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की। उनके कब्जे से मिले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और नकदी से साइबर फ्रॉड नेटवर्क की गहराई से जांच जारी है। पूछताछ के बाद चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस की आमजन से अपील एसीपी साइबर राजदीप मोर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए और नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी अनजान कॉल, लिंक या मैसेज पर विश्वास न करें। केवल भरोसेमंद और प्रमाणित वेबसाइट/एप का ही उपयोग करें। नौकरी दिलाने के नाम पर अग्रिम भुगतान मांगने वालों से सतर्क रहें। लालच या फर्जी ऑफरों के झांसे में न आए। यदि कोई भी साइबर अपराध का शिकार हो तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत कॉल करें।