कुपवाड़ा के मलिक मोहल्ला में दो मंज़िला घर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

श्रीनगर, 09 दिसंबर (हि.स.)। कुपवाड़ा के मलिक मोहल्ला में दो मंज़िला घर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात मलिक मोहल्ला में एक घर में आग लग गई। इस घटना में पिंकू सिंह पुत्र गुरदीप सिंह की मौत हो गई।पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर फायर टेंडर ने आग पर काबू पा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारण की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता