हिसार : पब्लिक हेल्थ कर्मचारियों ने गेट मीटिंग कर जताया रोष
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
कौशल रोजगार कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं होने का विरोध
हिसार, 9 दिसंबर (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट
पीडब्ल्यूडी वर्कर्स यूनियन की पब्लिक हेल्थ ब्रांच हिसार ने कौशल रोजगार निगम अधीन
कार्यरत कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं होने के विरोध में कार्यकारी अभियंता, मंडल
नंबर 2 के कार्यालय के समक्ष गेट मीटिंग कर रोष प्रदर्शन किया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता
ब्रांच प्रधान दीपक लोट ने की व संचालन ब्रांच सचिव राकेश शर्मा ने किया।
गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए ब्रांच प्रधान दीपक लोट व सचिव राकेश शर्मा
ने मंगलवार काे कहा कि सरकार लगातार कर्मचारियों का शोषण कर रही है। प्रदेश की बीजेपी सरकार ने
कौशल रोजगार निगम कर्मचारियों से सेवा सुरक्षा का झूठा वादा करके वोट लिए। अब कौशल
रोजगार निगम कर्मचारियों को लगातार नौकरी से हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार
की दोहरी नीति के तहत विभाग का निजीकरण किया जा रहा है, इसी नीति के तहत अधिकतर स्कीमों
का मुरम्मत का कार्य ठेकेदारों को सौंप दिया गया है। जिससे मरम्मत कार्य समय पर नहीं
होने से जनता को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं। आम जनता और फील्ड
में कार्यरत कर्मचारी आमने सामने हो रहे हैं।
जिला प्रधान ओमप्रकाश माल व जिला सचिव दीपक मेहरा ने कहा कि कौशल रोजगार कर्मचारियों
का वेतन जारी नहीं किए जाने की संगठन घोर निंदा करता है और विभाग के उच्चाधिकारियों
से मांग करता है कि इन कर्मचारियों का वेतन तुरंत जारी किया जाए। यूनियन नेताओं ने
कहा कि विभाग का मुरम्मत कार्य ठेकेदारों को सौंपे जाने से फील्ड कर्मचारियों और आम
जनता को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। गेट मीटिंग को आईबी सिटी सचिव सोनू, ब्रांच वरिष्ठ उप प्रधान अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष
पवन शर्मा, ब्लॉक प्रेस सचिव सुरेंद्र चहल, विकास गोस्वामी, रामफल पूनिया, रामू शर्मा,
नरेश, बृजलाल, अमन व सतीश आदि ने भी संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



