हिसार : भीम आर्मी नेता की प्रताड़ना पर एससी आयोग ने मांगा एसपी से जवाब

आयोग ने 15 दिन में जवाब पेश करने के दिए निर्देश

हिसार, 9 दिसंबर (हि.स.)। लगभग एक साल पहले हिसार शहर थाना के चार पुलिसकर्मियों

द्वारा भीम आर्मी नेता अमित जाटव को थर्ड डिग्री प्रकरण में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति

आयोग ने गंभीर संज्ञान लिया है। आयोग ने मामले की विस्तृत जानकारी मांगते हुए जिले

के पुलिस अधीक्षक से 15 दिनों में जवाब तलब किया है।

पीड़ित अमित जाटव ने मंगलवार को बताया िक आयोग ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं

कि जांच में देरी, कथित पक्षपात और पीड़ित के साथ हुए अत्याचार के संबंध में संपूर्ण

तथ्यात्मक रिपोर्ट निर्धारित समय में प्रस्तुत की जाए। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है

कि यदि रिपोर्ट संतोषजनक न हुई या देरी की गई तो आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

भीम आर्मी नेता अमित जाटव ने कहा कि सिटी थाना हिसार के चार पुलिसकर्मियों ने शराब

के नशे में जबरदस्ती अपहरण करके पैसे छीने व जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की लेकिन

जांच अधिकारियों ने आरोपी पुलिस कर्मियों को बचाने के लिए दबाव बनाया व सही धाराएं

नहीं लगाई।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर