सोनीपत: अंत्योदय परिवार उत्थान मेला गरीबों के सशक्तिकरण का बड़ा मंच: उपायुक्त

- सुभाष स्टेडियम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे मेले का शुभारंभ

सोनीपत, 9 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत जिले में गरीब, जरूरतमंद और अंत्योदय परिवारों के आर्थिक

व सामाजिक उत्थान के उद्देश्य से 11 दिसंबर को सुभाष स्टेडियम में आयोजित होने वाला

अंत्योदय परिवार उत्थान मेला जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण आयोजन बनने जा रहा

है। मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंगलवार को उपायुक्त सुशील सारवान ने स्टेडियम

पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी स्तर

पर कोई कमी न रहे। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेन्द्र बढखालसा भी साथ

रहे।

उपायुक्त ने मंच निर्माण, पंडाल, बिजली, जलापूर्ति, साफ-सफाई,

शौचालय, चिकित्सकीय सुविधा, एम्बुलेंस, अग्निशमन, पुलिस सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी,

यातायात प्रबंध, पार्किंग, प्रवेश व निकास द्वार सहित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे, इसलिए सुरक्षा

और प्रोटोकॉल से जुड़ी सभी तैयारियां दुरुस्त रहें।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने स्टॉल समय पर स्थापित

करें और उनमें प्रशिक्षित कर्मचारी नियुक्त हों, जो जनता को योजनाओं की सही और पूरी

जानकारी दें। उन्होंने आवेदन, दस्तावेज जांच और लाभ वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी और

सरल रखने पर जोर दिया, ताकि किसी नागरिक को परेशानी न हो।

उन्होंने कहा कि यह मेला केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि

गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में चलाया जा रहा अभियान है। उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि वे अधिक संख्या में सुभाष

स्टेडियम पहुंचकर मेले का लाभ उठाएं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, डीसीपी

कुशल सिंह, नगराधीश डॉ अनमोल, संयुक्त आयुक्त मीतू धनखड़ और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना