जल शक्ति विभाग में जेओए (आईटी) के 262 पद भरने की प्रक्रिया तेज, सरकार से मांगी मंजूरी मांगी

शिमला, 09 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग ने लंबे समय से खाली पड़े कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) यानी जेओए(आईटी) के पदों को भरने की प्रक्रिया तेज कर दी है। विभाग की ओर से राज्य सरकार को 262 पदों को भरने के लिए मंजूरी भेजी गई है। विभाग ने सचिव जलशक्ति विभाग को पत्र लिखकर इन पदों को जल्द भरने का आग्रह किया है ताकि विभाग में कामकाज प्रभावित न हो और कर्मचारियों को लंबे समय से लंबित पदोन्नति का लाभ मिल सके।

इंजीनियर-इन-चीफ जल शक्ति विभाग अंजू शर्मा द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि विभागीय कर्मचारियों के संगठन एलडीआर एम्प्लॉयीज एसोसिएशन द्वारा दिए गए आग्रह और कार्मिक विभाग के दिशा-निर्देशों के बाद यह प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। कार्मिक विभाग ने सभी विभागों से 20 फीसदी एलडीआर कोटे के तहत खाली पदों का विवरण भेजने को कहा था, जिसके बाद जल शक्ति विभाग ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर भेजी है।

पत्र में बताया गया है कि विभाग में जेओए (आईटी) के 182 पद सीधे भर्ती कोटे से और 80 पद एलडीआर कोटे से भरे जाने की जरूरत है। इसके लिए विभाग ने बराबर संख्या में क्लर्क के खाली पद समाप्त करके उन्हें जेओए (आईटी) के पदों में बदलने का प्रस्ताव रखा है। सीधी भर्ती वाले 195 क्लर्क पदों में से 13 पद अतिरिक्त पाए गए हैं, जिन्हें समाप्त कर कुल 182 जेओए (आईटी) पद भरे जाने का प्रस्ताव है। वहीं एलडीआर कोटे के 43 पदों में से 37 को जेओए (आईटी)में तब्दील करने और इसी कोटे से कुल 80 पद भरने की मंजूरी मांगी गई है।

विभाग का कहना है कि यदि प्रस्ताव को तुरंत मंजूरी मिलती है तो कर्मचारियों को लम्बे समय से रुकी हुई पदोन्नति का लाभ मिलेगा और दफ्तर के कामकाज में सुधार होगा। विभाग ने सरकार से अनुरोध किया है कि इस प्रस्ताव पर जल्द निर्णय लिया जाए, ताकि रिक्तियां और अधिक लंबित न रहें।

पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि मंजूरी मिलने के बाद चतुर्थ क्लास कर्मचारियों, जिन्हें 20 फीसदी एलडीआर कोटे का लाभ मिलना है, को प्रमोशन का अवसर भी मिल सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा