गोवा नाइट क्लब आग, सिलीगुड़ी निवासी सुभाष छेत्री का पार्थिव शरीर घर पहुंचा
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
सिलीगुड़ी, 9 दिसंबर (हि.स)। गोवा के एक नाइट क्लब में रविवार रात हुए सिलिंडर विस्फोट में सिलीगुड़ी के बागडोगरा निवास सुभाष छेत्री (24) की दर्दनाक मौत हो गई थी। मंगलवार को गोवा से उनका पार्थिव शरीर बागडोगरा एयरपोर्ट, और वहां से एम्बुलेंस के माध्यम से घर पहुंचा। इससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
उल्लेखनीय है कि 2023 में आर्थिक तंगी के कारण सुभाष गोवा चले गए थे, जहां वे नाइट क्लब में शेफ के रूप में काम कर रहे थे। इस भीषण दुर्घटना में कुल 25 लोगों की मौत हुई, जिनमें बागडोगरा के बानुरछाट इलाके के निवासी सुभाष भी शामिल थे।
मंगलवार को बागडोगरा एयरपोर्ट से जब सुभाष का पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो माहौल गमजदा हो गया। सुभाष की मां टंका माया छेत्री का रो-रोकर बुरा हाल है। पूर्व विधायक छोटन किस्कू, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सहायक सभाधिपति रोमा रेशमी एक्का समेत कई लोगों ने पहुंचकर सुभाष को श्रद्धांजलि अर्पित की।
परिवार का कहना है कि सुभाष ही घर का एकमात्र सहारा थे। उनकी मौत के बाद परिवार टूट गया है। पूर्व विधायक ने आश्वासन दिया है कि वह हर संभव मदद के लिए परिवार के साथ खड़े है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



