जलपाईगुड़ी, 09 दिसंबर (हि. स.)। जिले के राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत की पहल पर आमबाड़ी महामाया कॉलोनी में कुछ महीने पहले सोलर चालित शुद्ध पेयजल टैंक लगाया गया था। इससे ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या का समाधान होगा। शुरुआत में कुछ दिनों तक ग्रामीणों को अच्छी गुणवत्ता का पानी नियमित रूप से मिलता था।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से यह टैंक अचानक बंद पड़ा है, जिसके कारण फिर से उन्हें पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। टैंक शुरू होने से उन्हें काफी राहत मिली थी और रोजमर्रा की समस्या काफी हद तक कम हुई थी। अब टैंक ठप होने से उन्हें फिर से संकट झेलना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत मामले पर ध्यान दे और सोलर चालित शुद्ध पेयजल टैंक को जल्द से जल्द पुनः चालू किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को पानी की इस परेशानी से छुटकारा मिले।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



