हिसार : आदमपुर पॉलीटेक्निक में एनएसएस यूनिट ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर चलाया सहयोग अभियान
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
सैनिकों व उनके परिवारों के लिए सहयोग करना उनके समर्पण और त्याग को सम्मान
: डॉ. बिजेंद्र सिंह
हिसार, 9 दिसंबर (हि.स.)। राजकीय बहुतकनीकी मंडी आदमपुर की एनएसएस यूनिट ने
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में सैनिकों और उनके परिवारों के सहयोग के लिए
विशेष धन संग्रह अभियान आयोजित किया। यह अभियान प्राचार्य डॉ. बिजेंद्र सिंह के आह्वान
पर तथा एनएसएस अधिकारी डॉ. राकेश कुमार के मार्गदर्शन में संचालित हुआ।
अभियान के दौरान स्वयंसेवकों ने मंगलवार काे उत्साहपूर्वक स्टाफ एवं विद्यार्थियों से सहयोग
राशि एकत्रित की। प्राचार्य डॉ. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमें
देश के वीर सैनिकों के त्याग, समर्पण और अदम्य साहस को सम्मान देने का अवसर प्रदान
करता है। उन्होंने कहा कि “सैनिकों और उनके परिवारों का सहयोग करना उनके बलिदान के
प्रति हमारा नैतिक कर्तव्य है।” उन्होंने एनएसएस टीम के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सभी को इस पुनीत कार्य
में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।
एनएसएस अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने अभियान में सहयोग देने वाले सभी विद्यार्थियों,
स्टाफ सदस्यों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ
छात्रों में राष्ट्रभक्ति, सामाजिक उत्तरदायित्व और सेवा भावना को मजबूत करती हैं।
कार्यक्रम के दौरान रेखा ने भावपूर्ण भाषण प्रस्तुत किया, जबकि पायल ने देशभक्ति पर
आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी को प्रभावित किया। पूरे परिसर में दिनभर देशभक्ति
का उत्साह देखने को मिला। एनएसएस यूनिट ने बताया कि एकत्रित की गई संपूर्ण राशि जिला
सैनिक कल्याण बोर्ड को सौंपी जाएगी, ताकि यह सहायता जरूरतमंद सैनिक परिवारों तक पहुंच
सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



