कफ सिरप मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित

लखनऊ, 9 दिसंबर (हि.स.)। कफ सिरप मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने तीन सदस्यों की कमेटी गठित की है। कमेटी में पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था एल आर कुमार को अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ सुशील धूल चंद्रभान और सहायक आयुक्त मुख्य खाद्य अखिलेश जैन को सदस्य बनाया गया है।

एसआईटी टीम द्वारा कोडिंग सिरप की तस्करी में अवैध रूप से हुए वित्तीय लेनदेन, सिरप का डायवर्सन होने अंतर राज्य लिंकेज एवं अवैध रूप से अर्जित धन की अग्रिम जांच तथा प्रकरण से संबंधित विदेश भागे हुए अपराधियों के प्रत्यर्पण की कार्यवाही कराई जाएगी। उक्त कार्यवाही की व्याख्या शासन को एक माह में उपलब्ध कराना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन