महासमुंद : कंडम सामग्रियों की नीलामी सात जनवरी को

महासमुंद, 9 दिसंबर (हि.स.)। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन की सरकारी निष्प्रयोज (कंडम) सामग्रियों की 7 जनवरी 2026 को प्रातः 11:00 बजे नीलामी की जाएगी। नीलामी कार्यालय जिला सेनानी नगर सेना महासमुंद में होगी। इच्छुक खरीददार नीलामी तिथि से एक दिन पूर्व कार्यालयीन समय में आकर नीलामी की जाने वाली सामग्री का अवलोकन कर सकते हैं। खरीददार को बोली लगाने के पूर्व एक हजार रुपये नकद प्रतिभूति राशि कार्यालय में जमा करनी होगी। उपरोक्‍त जानकारी मंगलवार को जिला अग्निशमन कार्यालय से मिली है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर