सोनभद्र, 9 दिसंबर (हि.स.)। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली व ट्रेलर में हुई टक्कर में एक व्यक्ति की माैत हो गई जबकि 11लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर ट्राली में कुल 20 लोग सवार थे जो शव का दाह संस्कार करने जा रहे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की दोपहर में मझिगांव गांव निवासी रामचन्द्र का शव लेकर उसके परिजन दाह संस्कार के लिए लगभग 20लोग ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर हिन्दुआरी जा रहे थे। यह लोग चण्डी होटल के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर ही चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कालेज भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद 65 वर्षीय खरपत्तू पुत्र जंगली, निवासी भरहरी जुगैल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल इन्द्रजीत, अनिल, कृपा, रामपति, रामप्यारे, रिंकू, रामलखन, सियाराम, जयराम व एक अन्य घायल का इलाज मेडिकल कालेज में किया जा रहा था। मृतक के शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि ट्रेलर को कब्जे में लेकर यातायात बहाल कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी



