सडक हादसे में घायल सिपाही की मौत

हमीरपुर 09 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी एक सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई। मंगलवार की शाम दिवंगत सिपाही का अंतिम संस्कार सीओ की मौजूदगी में किया गया।

सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता का पुत्र कन्हैया गुप्ता 2018 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। मौजूदा समय में वह मीरजापुर में तैनात था। सोमवार को वह छुट्टी से वापस ड्यूटी के लिए बाइक से मीरजापुर के लिए निकला था। शाम बांदा शहर के शुकुल कुआं के पास अज्ञात वाहन उसे कुचलता हुआ निकल गया। इस घटना में सिपाही गंभीर रूप से घायल हुआ था। बांदा से कानपुर इलाज के लिए ले जाते समय बिंदकी के पास उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शाम शव गांव लाया गया।

यहां पर सीओ सदर राजेश कमल के नेतृत्व में जवान को सलामी देकर सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष अनूप सिंह, हलका इंचार्ज भानुप्रताप, ग्राम प्रधान नोखेलाल यादव, सौरभ सिंह, अनिल यादव, जुग्गीलाल गुप्ता आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा