गोपीबल्लवपुर में पांच लाख कंठ गीता पाठ के समर्थन में रैली, बाबर के नाम पर मस्जिद निर्माण का प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 06, 2025


झाड़ग्राम, 06 दिसम्बर (हि. स.)। राम नवमी उद्यापन समिति की ओर से शनिवार को पांच लाख कंठ में होने वाले भव्य सामूहिक गीता पाठ कार्यक्रम के समर्थन में गोपीबल्लवपुर बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों में बाइक और टोटो रैली निकाली गई। समिति ने क्षेत्र की माताओं, बहनों, युवाओं और बुजुर्गों से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।
समिति ने कहा कि पांच लाख कंठ गीता पाठ का उद्देश्य समाज में धार्मिक चेतना, सांस्कृतिक गौरव और सामाजिक एकता को मजबूत करना है।
इसी दौरान इलाके में एक अलग मुद्दे को लेकर भी आक्रोश रैली आयोजित हुई। बंगाल में बाबर के नाम पर मस्जिद निर्माण की खबर को लेकर स्थानीय लोगों में रोष देखा गया। इस विरोध रैली में सुमंतो मोहंती, बुद्धा बेरा, अरिंदम बारिक, आशीष बारिक, चंदन मोहंती और देब प्रकाश दास सहित कई सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों को इस विषय पर जागरूक किया और अधिक से अधिक संख्या में ब्रिगेड पहुंचकर अपनी आवाज उठाने का आह्वान किया।
दोनों रैलियों के कारण पूरे क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क हुआ और लोगों में धार्मिक एवं सामाजिक मुद्दों को लेकर काफी जागरूकता देखने को मिली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



