रक्सौल में एसएसबी 13 दिसबंर करेगा बॉर्डर यूनिटी रन’ का आयोजन
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
-2000 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद
पूर्वी चंपारण,09 दिसंबर (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल की 47वीं वाहिनी द्वारा आगामी 13 दिसबंर को रक्सौल में ‘बॉर्डर यूनिटी रन’ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में 2000 से अधिक पुरुष और महिला प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। मंगलवार को इसकी जानकारी देते एसएसबी 47वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी संजय रावत ने बताया कि एसएसबी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं। इसी क्रम में रक्सौल में भी पाँच किलोमीटर लंबी यूनिटी रन आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय शामिल होंगे। इसके अलावा एसएसबी के डीजी संजय सिंघल, सांसद डॉ. संजय जायसवाल, विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, तथा एसएसबी मुख्यालय पटना के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
यूनिटी रन एसएसबी मुख्यालय से शुरू होगी। जो पंटोका मार्ग से होते हुए पुनः एसएसबी मुख्यालय में समाप्त होगी।
श्री रावत ने बताया कि प्रतियोगिता पुरुष और महिला—दोनों वर्गों में होगी। दूरी समान 5 किमी रहेगी, हालांकि महिलाओं को अतिरिक्त समय दिया जाएगा। प्रतिभागियों के लिए ऑनलाइन गूगल लिंक भी जारी की जा रही है, जिसके माध्यम से इच्छुक लोग पंजीकरण कर सकते हैं। रक्सौल के स्कूलों और कॉलेजों के बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है।
दौड़ में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जबकि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को एसएसबी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना करेंगे। प्रतिभागियों से सुबह 7:30 बजे तक एसएसबी कैंप पहुंचने की अपील की गई है। कार्यक्रम सुबह 8 बजे शुरू होगा। एसएसबी ने आयोजन को यादगार बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की है। पूरे कार्यक्रम के दौरान मेडिकल सहायता हेतु एंबुलेंस तथा चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी। एसएसबी अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



