वेल विशर फाउंडेशन द्वारा विद्यार्थियों के संवेदनशील विषय पर कार्यशाला शिविर आयोजित
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
जांजगीर चांपा, 09 दिसंबर (हि.स.)। वेल विशर फाउंडेशन द्वारा सम्पत लाल कौशिक बाल संस्कार विद्या निकेतन तिलई में छात्र छात्राओं के संवेदनशील विषय पर आज मंगलवार को कार्यशाला शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय युवा सम्मान से सम्मानित समाजसेविका अंकिता पाण्डेय शामिल हुई। अंकिता पांडेय ने विद्यार्थियों को उनके संवेदनशील विषय गुड टच बैड टच, महावारी, मोबाइल व नशे की लत जैसे मुद्दों पर खुल का बात की।
अंकिता पांडेय ने बच्चों से कहा कि आप को यदि कोई गलत तरीके से छुए तो आपको अपने माता पिता का शिक्षकों को बताना चाहिए डरना नही चाहिए।आगे बच्चियों को उनको होने महावारी के बारे में समझाया। उनको मोबाइल की लत से दूर रहने की सलाह दी। कार्यक्रम को स्कूल की डाइरेक्टर शकुंतला कौशिक, स्नेक केचर अजिता शुक्ला, प्राचार्या सविता कौशिक, वेल विशर फाउंडेशन सामाजिक संस्था के अध्यक्ष अविनाश सिंह, सचिव चिराग शर्मा, और सदस्य दीपक साहू ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल के संचालक शिक्षक तुलाराम कौशिक ने व आभार प्रदर्शन सचिव चिराग शर्मा ने किया। कार्यक्रम में वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह,सचिव चिराग शर्मा सदस्य दीपक साहू व शाला परिवार व महिलाएं, गाँव के प्रबुद्ध जन भी उपसिथित रहे।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एक अजीब हादसा हुआ, एक साँप स्कूल परिसर में घुस आया जिसे अतिथि के रूप में आई समाजसेविका अंकिता शुक्ला की छोटी बहन अजिता शुक्ला ने पकड़ा और सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया,
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



