बारामूला और अवंतीपोरा में चार ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार, प्रतिबंधित पदार्थ बरामद
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
श्रीनगर, 09 दिसंबर (हि.स.)। समाज से ड्रग्स की बुराई को खत्म करने की अपनी कोशिशों को जारी रखते हुए जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बारामूला और अवंतीपोरा में चार ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है और उनके पास से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया है।
बारामूला में एसएसपी बारामूला, एडिशनल एसपी हेडक्वार्टर बारामूला और एसएचओ पुलिस स्टेशन बारामूला की कड़ी निगरानी में एक पुलिस पार्टी ने जीएमसी बारामूला पार्किंग एरिया के पास एक टारगेटेड ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के दौरान टीम ने दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा जिनकी पहचान ताहिर अहमद खान बेटे अमर ज़मान खान और एक महिला के रूप में हुई, दोनों त्रिकांजन बोनियार के रहने वाले थे।
उनकी तलाशी के दौरान पुलिस को कुल 964 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ मिला जो दो पैकेट में पैक था जिनका वज़न क्रमशः 424 ग्राम और 540 ग्राम था। इस प्रतिबंधित पदार्थ की कीमत गैर-कानूनी बाज़ार में लगभग 1 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास से दो मोबाइल फ़ोन और एक गाड़ी (टाटा पंच रजिस्ट्रेशन नंबर जेके05एल-7844) ज़ब्त की गई।
पुलिस के बयान में कहा गया है कि इसके अनुसार पुलिस स्टेशन बारामूला में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर नंबर 214/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है।
अवंतीपोरा में एसएचओ पुलिस थाना पंपोर की लीडरशिप में पुलिस स्टेशन पंपोर की एक पुलिस पार्टी ने कदलाबल पंपोर चौक पर नाका चेकिंग के दौरान एक गाड़ी (केयूवी100 एनएक्सटी के2 (ब्लैक)) को रोका जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेके04एफ-4498 था और उसमें दो लोग सवार थे। तलाशी के दौरान उनके पास से 37.740 भूक्की बरामद हुई। दोनों आरोपियों की पहचान जहांगीर अहमद डार बेटे अब्दुल राशिद डार निवासी कंदौर खानसाहब बडगाम; और मुश्ताक अहमद डार बेटे अब्दुल रजाक डार निवासी पालपोरा बडगाम के रूप में हुई है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस स्टेशन ले जाया गया है जहां वे अभी भी कस्टडी में हैं। अपराध करने में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। पुलिस स्टेशन पंपोर में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर नंबर 127/2025 दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस समाज से ड्रग तस्करी को खत्म करने के अपने पक्के वादे को दोहराती है और जनता से अपील करती है कि वे अपने इलाकों में ड्रग के गलत इस्तेमाल या तस्करी से जुड़ी जानकारी शेयर करके सहयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



