साउथ कश्मीर में आग लगने की घटना में रिहायशी घर जलकर खाक हो गए
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
कश्मीर,9 दिसंबर (हि.स.)। साउथ कश्मीर में आग लगने की घटना में रिहायशी घर जलकर खाक हो गए। फायर और इमरजेंसी सर्विसेज़ के अधिकारियों ने बताया कि आग रिहायशी इलाके में लगी और फैलने से पहले ही 2 घरों को बहुत नुकसान हुआ। इलाके में तैनात आर्मी की एक यूनिट जम्मू और कश्मीर पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशों में शामिल हो गई।
इसके तुरंत बाद फायर टेंडर को भेजा गया और फायर और इमरजेंसी सर्विसेज़ के लोगों, आर्मी की टुकड़ियों पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाने में मदद की। अधिकारियों ने कहा कि आग लगने वाली जगहें ज़्यादातर जलने वाली चीज़ों से बनी थीं जिससे आग और भड़क गई। हालांकि समय पर मदद मिलने से आग आस-पास के घरों में नहीं फैल पाई जिससे घनी आबादी वाले इलाके में एक बड़ी मुसीबत टल गई। इस घटना में किसी के मरने या घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने का कारण तुरंत पता नहीं चला, और अधिकारियों ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
----
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



