नई दिल्ली, 9 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण-पूर्वी जिले के थाना गोविंदपुरी पुलिस ने विकाश मावी उर्फ विक्की की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है। जबकि मृतक का शव फरीदाबाद के सूरजकुंड क्षेत्र के जंगल से बरामद किया।
दक्षिण-पूर्वी जिले पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने मंगलवार को बताया कि आठ दिसंबर को विकाश मावी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना गोविंदपुरी में दर्ज हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और एक टीम बनाकर तकनीकी निगरानी, स्थानीय जानकारी और कई जगह छापेमारी की। जांच के दौरान पता चला कि 6-7 दिसंबर की रात विक्की आखिरी बार आरोपित विशाल राय के साथ तुगलकाबाद गांव में शराब पीते हुए देखा गया था।
पूछताछ में विशाल राय (28) ने खुलासा किया कि उसकी और उसके साथियों प्रवीण उर्फ पम्मी (48) और केशव बिधुरी (40) के बीच झगड़ा हुआ जो बढ़कर हत्या में बदल गया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर शव मंगर चौकी, सूरजकुंड के जंगलों से बरामद किया। वहीं वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी पुलिस ने जब्त की है। घटनास्थल और कार की फोरेंसिक जांच कराई गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित और एक फरार साथी राहुल बिधुरी ने वारदात को छिपाने के लिए इलाके का सीसीटीवी का डीवीर भी तोड़कर हटा दिया था। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार उक्त मामले में विशाल राय (28) ने हत्या और शव को ठिकाने लगाने में मुख्य भूमिका निभाई, जबकि प्रवीण उर्फ पम्मी (48) मारपीट में शामिल था जिससे विक्की की मौत हुई। वहीं केशव बिधुरी (40) ने सीसीटीवी का डीवीर हटाकर सबूत नष्ट करने का काम किया। तीनों आरोपित पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपित राहुल बिधुरी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी



