महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध : मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
मुंबई, 09 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। उन्हाेंने कहा सतारा जिले के फलटण में महिला डॉक्टर की आत्महत्या मामले की जांच के लिए एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है। बहुत जल्द पुलिस इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंगलवार को नागपुर में चल रहे विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन में विधानसभा में बोल रहे थे। उन्हाेंने कहा कि फलटण में महिला डॉक्टर की आत्महत्या में शामिल लोगों के नामों की जांच की गई है। जांच में यह पता चला है कि महिला के सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग उसी महिला की है और गिरफ्तार आरोपिताें ने संबंधित महिला डॉक्टर का शोषण किया और उसके साथ धोखाधड़ी की है। इस मामले में पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं और पुलिस जल्द ही इस मामले में न्यायालय मेन चार्जशीट पेश करेगी।
विधानसभा में विधायक अमित साटम, विजय वडेट्टीवार, प्रकाश सोलंके, ज्योति गायकवाड़, सुनील प्रभु, नाना पटोले ने सतारा जिले में महिला डॉक्टर आत्महत्या का मामला उपस्थित किया था और इस मामले में की गई जांच का ब्योरा मांगा था । इन विधायकों ने महिला डॉक्टर की आत्महत्या मामले की जांच सुस्त गति से होने से महिलाओं में असुरक्षा की भावना निर्माण होने का दावा भी विधानसभा में किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



