पश्चिम मेदनीपुर, 09 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सबंग थानांतर्गत बेलकी इलाके में मंगलवार तड़के कुहासे के कारण हुई सड़क दुर्घटना में एक गाय की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, एक टोटो चालक चार गाय लेकर चंद्कुड़ी से सबंग बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने टोटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि टोटो सड़क किनारे स्थित धान के खेत में जा गिरा। वहीं, घटनास्थल पर ही एक गाय की मृत्यु हो गई। हादसे में टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल चालक को सबंग ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
इधर, खबर मिलते ही सबंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले का संज्ञान लिया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल टोटो और ट्रक दोनों को जब्त कर लिया है। हालांकि ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



