हाथरस: गांव उघई और परसोरा में अवैध मिट्टी खनन , जांच में जुटे अधिकारी

हाथरस, 9 दिसंबर (हि.स.)। जनपद के गांवों में बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन की शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने मंगलवार को खनन निरीक्षक को जांच के लिए मौके पर भेजा। प्रारंभिक जांच में लाखों रुपये के राजस्व नुकसान का खुलासा हुआ है।

खनन अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि गांव उघई और परसोरा के बीच कई स्थानों पर चल रहे मिट्टी खनन की पड़ताल की गई हैं। इस दौरान मिट्टी से भरी कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोककर उनके खनन संबंधी दस्तावेज भी देखे गए। जांच में सामने आया कि खनन माफिया परमिशन तो ले रहे हैं, लेकिन अनुमति से अधिक मात्रा में मिट्टी का खनन कर रहे हैं। जानकारी मिलने पर तहसीलदार हेमंत चौधरी भी मौके पर पहुंच जांच की।

खनन अधिकारी ने बताया कि लेखपाल के माध्यम से खनन की नापतोल कराई जा रही है। क्षेत्र में अवैध खनन की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसके मद्देनजर प्रशासन अब इस पर सख्ती से कार्रवाई कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना