भागलपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। मालदा डिवीज़न की रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुरक्षा और सिक्योरिटी के लिए अपनी कमिटमेंट को बनाए रखती है।
इसी क्रम में शनिवार को लगभग 16:15 बजे, शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन के ऑन-ड्यूटी कैंपिंग स्टाफ़ ने बताया कि एक 18 साल की लड़की ट्रेन नंबर 13236 से कूद गई थी, जब वह धीमी स्पीड से स्टेशन से गुज़र रही थी, जिससे उसे मामूली चोटें आईं। तुरंत एक्शन लेते हुए, रेलवे स्टाफ़ ने घायल लड़की के मोबाइल फ़ोन से उसके पिता से कॉन्टैक्ट किया, जो तुरंत स्टेशन पहुँच गए।
आरपीएफ कर्मचारियों की मदद से, लड़की को तुरंत इलाज के लिए शिवनारायणपुर के एक हॉस्पिटल में शिफ़्ट कर दिया गया। पूछताछ में लड़की ने खुद को शिवनारायणपुर, जिला भागलपुर, बिहार का रहने वाला बताया। वह बिना किसी वैलिड ट्रैवल अथॉरिटी के यात्रा करती हुई पाई गई। उसके पिता ने ऑपरेशन सेवा के तहत तुरंत जवाब देने, समय पर मदद करने और इंसानियत दिखाने के लिए आरपीएफ टीम का शुक्रिया अदा किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



