जम्मू-कश्मीर में ट्रांसपोर्टरों ने 15 दिसंबर को टोकन हड़ताल का ऐलान किया
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
जम्मू,, 9 दिसंबर (हि.स.)।
जम्मू-कश्मीर में परिवहन क्षेत्र के लोग सरकार की अनदेखी के खिलाफ एक बार फिर आवाज उठा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने 15 दिसंबर को अपने लंबित मांगों को लेकर एक दिवसीय टोकन हड़ताल का ऐलान किया है।
शेख मोहम्मद यूसुफ, महासचिव जम्मू-कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने श्रीनगर में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जम्मू और कश्मीर दोनों डिवीजनों के ट्रांसपोर्टर एकमत होकर 15 दिसंबर को हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि ई-बसों का अव्यवस्थित संचालन, फिटनेस और ग्रीन टैक्स में भारी वृद्धि, और मनमाने ई-चालान के चलते परिवहन क्षेत्र संकट के कगार पर है। सरकार की चुप्पी और इन समस्याओं पर कोई कार्रवाई न करना ट्रांसपोर्टरों को हड़ताल पर मजबूर कर रहा है।
यूसुफ ने कहा कि हड़ताल के बाद सरकार को सात दिन की अल्टीमेटम दी जाएगी। यदि इस अवधि में उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो ट्रांसपोर्टर “महत्वपूर्ण निर्णय” लेने के लिए मजबूर हो सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



