कोरबा : शहर सौंदर्यीकरण को मूर्तरूप देने क्रिएटिव कार्नर अभियान शुरु

कोरबा, 9 दिसम्बर (हि. स.)। कोरबा शहर के सौंदर्यीकरण को मूर्तरूप देने निगम द्वारा शुरू कराया गया ’’ क्रिएटिव कार्नर ’’ अभियान अब सिटी ब्यूटीफिकेशन को मूर्तरूप देगा एवं शहर के कोने-कोने में सौंदर्य बिखरेगा।

आर्टिस्ट ग्रुप आफ कोरबा के कलाकार नगर निगम के सहयोग से शहर के मुख्य मार्गो, संपर्क सड़कों, चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों एवं उपेक्षित पडे़ स्थानों पर ब्रश व रंगों के माध्यम से थीम आधारित पेंटिंग कर अपनी कला का जादू बिखरेगें तथा शहर को नया लुक देंगे। आज मंगलवार को सुभाष चौक से कोसाबाड़ी कीे ओर जाने वाले मुख्य मार्ग की दीवाल पर महापौर संजूदेवी राजपूत व आयुक्‍त आशुतोष पाण्डेय ने ब्रश उठाकर पेंटिंग की तथा ’’ क्रिएटिव कार्नर ’’ की शुरूआत हुई।

इस मौके पर महापौर संजूदेवी राजपूत ने कहा कि निगम का हमेशा प्रयास रहा है कि हमारा कोरबा शहर स्वच्छ व सुंदर बने, आर्टिस्ट ग्रुप आफ कोरबा भी हमारे इस उद्देश्य में आज शामिल हो चुका है, ग्रुप के सदस्य कोरबा को सुंदर स्वरूप देने में अपना सहयोग दे रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी