अंडर 14 क्रिकेट बॉयज जिला स्तरीय चयन हेतु नाहन में आयोजित हुए ट्रायल

नाहन, ०७ दिसंबर (हि.स.)। ऊना में 25 से राज्य स्तरीय अंडर 14 बॉयज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सिरमौर जिला की टीम भी भाग लेगी। इसी चयन को लेकर आज नाहन के चम्बा मैदान में जिला क्रिकेट संघ की ओर से ट्रायल रखे गए हैं। इसमें जिला के विभिन्न क्रिकेट अकादमियों से 107 खिलाडी भाग ले रहे हैं। इनमे से जिला की टीम गठित की जाएगी जोकि ऊना में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।

जिला सिरमौर क्रिकेट संघ के विवेक पाल ने बताया कि ऊना में होने वाली राज्य स्तरीय अंडर 14 प्रतियोगिता में आज जिला की टीम का चयन किया जायेगा और चयन के बाद इनके अभ्यास सत्र भी आयोजित किये जायेंगे। सुबह से चयन हेतु ट्रायल चले हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर