नई दिल्ली, 9 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 25 साल पुराने हत्या के मामले को सुलझाते हुए फरार आरोपित सतीश यादव को बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार किया है। आरोपित वर्ष 2000 से विभिन्न राज्यों में छिपकर रह रहा था और उसे अदालत द्वारा भगाेड़ा भी घोषित किया जा चुका था।
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार ने मंगलवार काे बताया कि 6 फरवरी वर्ष 2000 को थाना रूप नगर क्षेत्र में साजन सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। मौके पर पुलिस को मृतक बिस्तर पर खून से लथपथ मिला और पास में कुल्हाड़ी पड़ी थी। मृतक के साथी अजय ने पूछताछ में बताया था कि वह, साजन और सतीश तीनों एक मोल्डिंग मशीन पर काम करते थे। हत्या से एक दिन पहले खाने के खर्च को लेकर साजन और सतीश के बीच झगड़ा हुआ। जिसमें साजन ने सतीश को थप्पड़ मार दिया था। अगले दिन साजन की हत्या हो गई और सतीश फरार हो गया। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम पुराने और गंभीर मामलों की निगरानी कर रही थी। इसी दौरान इंस्पेक्टर संजय कौशिक की टीम को आरोपित के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। टीम ने दिल्ली, अदालत और पुराने रिकॉर्ड खंगाले। तकनीकी निगरानी मोबाइल सर्विलांस और फील्ड विजिट के बाद पता चला कि आरोपित अपने गांव रामौली, जिला दरभंगा में छिपा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के परिजनों के मोबाइल नंबर ट्रैक किया और छापेमारी कर आरोपित को दबोचा। पूछताछ में सतीश ने अपराध कबूल किया और बताया कि झगड़े के बाद वह गुस्से में था। रात में उसने कुल्हाड़ी से साजन के गले पर कई वार किए। हत्या के बाद 2000 में दिल्ली छोड़कर कोलकाता, असम और बिहार में अलग-अलग जगह छिपकर रहने लगा।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी



