डीटीसी ड्राइवर की हत्या के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल ने रोड रेज की घटना में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। घटना 6 दिसंबर को थाना अमन विहार क्षेत्र में हुई थी। इसमें डीटीसी बस ड्राइवर की पिटाई के दौरान मौत हो गई थी। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए थे और लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहे थे।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम ने मंगलवार को बताया कि 6 दिसंबर को अमन विहार इलाके में रास्ता देने को लेकर डीटीसी बस चालक और ऑल्टो कार में सवार परिवार के बीच कहा-सुनी हुई। मामला इतना बढ़ गया कि विवाद मारपीट में बदल गया। बस चालक गंभीर रूप से घायल हुआ और बाद में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजन और डीटीसी स्टाफ आक्रोशित हो गए और अगले दिन यूईआर-II हाईवे पर प्रदर्शन करते हुए रास्ता जाम कर दिया।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार मामले में स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच को जांच में लगाया गया। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतेंद्र पूनिया की देखरेख में पुलिस टीम ने आरोपिताें की तलाश शुरु की। टीम ने लगातार तकनीकी निगरानी, फील्ड ट्रैकिंग और सर्विलांस के जरिए आरोपितों की गतिविधियां ट्रैक कीं। अंततः सर्विलांस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपितों को कराला गांव के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान हर्ष कुमार (23), रोहन (26) और राजू (49) के रूप में हुई। तीनों मुंडका के रहने वाले हैं। आरोपितों ने पूछताछ में खुलासा किया कि घटना के बाद वे पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे थे।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी