ट्रैक्टर से कुचलकर ड्राइवर की मौत, लाइव वीडियो आया सामने

हमीरपुर 09 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला लाइव वीडियो मंगलवार को सामने आया है। जिसमें ट्रैक्टर चालक दशरथ की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना उरई रोड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के पास उस समय हुई, जब दशरथ ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर उरई की ओर जा रहा था।

जराखर गांव निवासी 40 वर्षीय दशरथ रास्ते में अचानक चलते ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा। उसी दौरान ट्रैक्टर की स्टीयरिंग मेंं फंसने से वाहन अनियंत्रित होकर गोल-गोल घूमने लगा और कई बार उसके ऊपर से गुजर गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर ने एक बार नहीं, बल्कि चार बार उसे कुचला, जिससे दशरथ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना इतनी भयावह थी कि आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर घूमते हुए सड़क के डिवाइडर को पार कर दूसरी लेन में पहुंच जाता है और कुछ ही क्षण बाद वापस उसी तरफ लौट आता है। इस दौरान लोगों की भीड़ दूर खड़ी होकर घटना देखती रही। इसी बीच एक युवक ने हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए घूमते ट्रैक्टर के साथ दौड़ लगाई और उसे किसी तरह बंद कर दिया, जिससे आगे की बड़ी अनहोनी टल गई। मृतक के परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि दशरथ हादसे के समय अत्यधिक शराब के नशे में था, जिसके चलते उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में शोक के साथ-साथ जागरूकता का संदेश भी छोड़ गई है कि शराब पीकर वाहन चलाना कितना घातक हो सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा