आर्मी पब्लिक स्कूल सुंजवां ने अपना वार्षिकोत्सव साथ मिलकर बढ़ें, उत्साह और सामूहिक प्रगति की भावना के साथ मनाया
- Neha Gupta
- Dec 09, 2025

Jammu, 9 दिसंबर । आर्मी पब्लिक स्कूल सुंजवां ने अपना वार्षिकोत्सव साथ मिलकर बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल की सभी उपलब्धियों के प्रति छात्रों शिक्षकों और गौरवान्वित अभिभावकों के प्रयासों उत्साह और ईमानदारी को मान्यता देना और उनका सम्मान करना था। समारोह की शुरुआत एक मधुर संगीतमय प्रस्तुति से हुई।
जिसने शाम को एक जीवंत और मनमोहक माहौल प्रदान किया। आर्मी पब्लिक स्कूल सुंजवां की प्रधानाचार्या ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें शैक्षणिक उपलब्धियों बुनियादी ढाँचे की प्रगति और पूरे वर्ष स्कूल द्वारा की गई प्रमुख पहलों पर प्रकाश डाला गया। विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने नृत्य, संगीत, विषयगत प्रस्तुतियों से लेकर विकास और सीखने की यात्रा के आयु-वार चित्रण तक सुव्यवस्थित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की एक श्रृंखला प्रस्तुत की।
प्रत्येक प्रदर्शन आत्मविश्वास, रचनात्मकता और टीम वर्क को दर्शाता था जो साथ मिलकर हम बढ़ते हैं थीम के साथ खूबसूरती से मेल खाता था। टाइगर डिवीजन के जीओसी ने छात्रों के उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना की और स्टाफ को उनके समर्पण के लिए बधाई दी। उन्होंने पूरे एपीएस सुंजवान परिवार को अपनी शुभकामनाएं दीं।
---------------



