ईएसआई का ‘आरोग्य मंथन’ कार्यक्रम 11 दिसंबर को होगा आयोजित
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
कानपुर, 09 दिसंबर (हि.स.)। कर्मचारी राज्य बीमा योजना उत्तर प्रदेश के आगामी ‘आरोग्य मंथन’ कार्यक्रम का आयोजन 11 दिसंबर को हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) शताब्दी भवन में होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों और उनके परिवारों को सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। यह जानकारी मंगलवार को उत्तर प्रदेश कर्मचारी राज्य बीमा योजना की निदेशक सौम्या पाण्डेय ने कही।
कार्यक्रम को लेकर आज सौम्या पांडेय ने विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल राजभर, श्रम एवं सेवायोजन विभाग के मंत्री उपस्थित रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. एमकेएस सुंदरम, प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम में ई-मोबाइल माइक्रोसाइट, माइक्रोबस सुविधा, महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य पहल और उपचार सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाने जैसे कदमों की शुरुआत की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि ये नई पहलें दूर-दराज के श्रमिकों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
इसके साथ ही 12 दिसंबर को संदेश-वाहन यात्रा भी निकाली जाएगी, जो श्रमिक परिवारों को स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी देगी। कार्यक्रम को श्रमिक हितों की दिशा में बड़ी पहल माना जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



