सोनीपत: एचपीएससी भर्ती में धांधली का आराेप लगा अभ्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
सोनीपत, 9 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत बस स्टैंड के पास ताऊ देवी लाल चौक पर एचपीएससी असिस्टेंट
प्रोफेसर पदों के अभ्यार्थियों ने 35 प्रतिशत की नीति के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन
किया और नीति की प्रति जलाकर अपना आक्रोश जताया। अभ्यार्थी डॉ.अम्बेडकर पार्क में एकत्रित
हुए और सरकार की भर्ती नीतियों पर सवाल उठाते हुए नारे लगाए।
अभ्यार्थियों ने बताया कि दो दिसंबर को आए असिस्टेंट प्रोफेसर
अंग्रेजी परीक्षा परिणाम में भारी अनियमितताएं दिखाई दीं। 613 पदों के लिए 2143 अभ्यार्थियों
ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 1226 को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाना चाहिए था, पर
केवल 151 अभ्यार्थी ही पास घोषित किए गए। इनमें भी हरियाणा से बाहर के अभ्यार्थियों
की संख्या अधिक है। आरक्षित वर्ग की 312 पदों में से मात्र 17 अभ्यार्थी ही चयनित हुए।
अभ्यार्थियों ने कहा कि 35 प्रतिशत की नीति जानबूझकर भारी संख्या में युवा अभ्यार्थियों
को बाहर करने के लिए बनाई गई है। इससे पहले भी मास कम्युनिकेशन, रक्षा अध्ययन, अर्थशास्त्र,
दर्शनशास्त्र समेत कई विषयों में इसी प्रकार की स्थिति रही है। इसके अलावा एग्रीकल्चर
विकास अधिकारी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी तथा एचसीएस जैसी भर्तियों में भी आयोग पर
पक्षपात के आरोप लग चुके हैं।
अभ्यार्थियों ने घोषणा की कि 11 दिसम्बर को पूरे हरियाणा से
युवा पंचकूला में एकजुट होकर बड़ा प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में जसमिंदर सिंह, मामन
सिंह, अनीशा, सन्दीप, विक्रम सहित कई अभ्यार्थी शामिल रहे। विरोध में आम आदमी पार्टी
ने भी समर्थन दिया। पार्टी के लोकसभा सचिव राजेश सरोहा, निगम प्रत्याशी चयन समिति के
संयोजक विमल किशोर और राजकुमार प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। विमल किशोर ने कहा कि सरकार
लगातार नई नीतियों से युवाओं का भविष्य प्रभावित कर रही है और नौकरियों में बाहरी प्रदेश
के लोगों को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने मांग की कि 35 प्रतिशत की नीति समाप्त
कर सभी रिक्त पद तुरंत भरे जाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



