सिलीगुड़ी में 500 ग्राम ब्राउन शुगर और पांच लाख नकद जब्त, तीन गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 09 दिसंबर (हि. स.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। माटीगाड़ा के चांदमुनि फोरलेन एलिवेटेड रोड पर छापेमारी कर पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम एमडी आजाद (19), आरसिदा खातून (30) और आजमेरी खातून (22) है। तीनों माटीगाड़ा के विश्वास कॉलोनी के निवासी है।

सूत्रों के मुताबिक, तीनों आरोपित मंगलवार दोपहर ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने का इंतजार कर रहे थे। शक होने पर एसओजी और डीडी की टीम ने तलाशी ली, जिसमें 500 ग्राम ब्राउन शुगर और पांच लाख 16 हजार रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस को प्राथमिक अनुमान है कि बरामद रकम भी मादक तस्करी से जुड़ी हो सकती है। तीनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों को बुधवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश करेगी। एसओजी और डीडी मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार