आगामी चुनावों में पुडुचेरी की धरती पर टीवीके का झंडा जरूर लहराएगा : विजय
- Admin Admin
- Dec 09, 2025

-कड़ी सुरक्षा के बीच विजय की पुदुचेरी में हुई जनसभा -भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने जारी किए थे 5,000 क्यूआर पास
पुडुचेरी, 9 दिसंबर (हि.स.)। पुदुचेरी के पोर्ट मैदान में मंगलवार को तमिलगा वेत्त्री कज़गम (टीवीके) अध्यक्ष विजय की जनसभा आयोजित की गई। करूर की घटना के बाद आयोजित इस दूसरी बड़ी जनसभा में प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी और भीड़ नियंत्रित करने के लिए केवल क्यूआर कोड पास धारकों को ही प्रवेश दिया गया। इस उद्देश्य से करीब 5,000 पास जारी किए गए थे।
हालांकि, सभा स्थल पर कई समर्थक बिना पास के भी पहुंच गए और प्रवेश की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच हल्की झड़प व धक्का-मुक्की की स्थिति भी बनी। बाद में समर्थकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने बिना पास वाले लोगों को भी प्रवेश की अनुमति दे दी।
सभा को संबोधित करते हुए विजय ने कहा, “मेरे दिल में जगह रखने वाले पुडुचेरी के सभी लोगों को मेरा नमस्कार। चाहे तमिलनाडु हो, पुडुचेरी, आंध्र या केरल, दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले तमिल मेरे अपने हैं।”
विजय ने पुडुचेरी की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां की सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था में जो सहयोग दिया, उससे तमिलनाडु सरकार को सीख लेनी चाहिए।
उन्होंने पुडुचेरी के लिए राज्य का दर्जा मांगने का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र को भेजे गए 16 प्रस्तावों पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे जनता को आर्थिक लाभ नहीं मिल पा रहा है। विजय ने वादा किया कि वे आगे भी पुडुचेरी के अधिकारों और विकास के लिए आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य का दर्जा मिलने के साथ ही यहां उद्योग विकास और सस्ती दरों पर राशन व्यवस्था शुरू की जानी चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में विजय ने कहा, “आगामी चुनावों में पुडुचेरी की धरती पर टीवीके का झंडा जरूर लहराएगा। भरोसा बनाए रखें, जीत निश्चित है।”------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV



