हत्या प्रयास प्रकरण में 11 महिनों से फरार चल रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार

जोधपुर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। कमिश्ररेट की लूणी पुलिस ने 11 महिने पहले हत्या प्रयास के प्रकरण में फरार चल रहे दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी टॉप टेन में चयनित थे और उनकी तलाश चल रही थी। पकड़े गए अभियुक्तों से अब पूछताछ की जा रही है।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश, डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल और एडीसीपी रोशन मीना (आईपीएस), एसीपी बोरानाडा आनन्दसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में लूणी थानाधिकारी डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित की टीम में दोनों आरोपियों गणपत सिंह निवासी राजपूतो का बास धुन्धाडा लूणी और चंदनसिंह को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में एक आरोपी बींजाराम पुत्र हरिंगाराम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी चंदन सिंह के खिलाफ पहले भी मारपीट का प्रकरण दर्ज है।

यह है मामला :

धुंधाड़ा निवासी जोग वीरें्रद सिंह पुत्र लाखाराम देवासी की तरफ से 15 जनवरी को रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि 12 जनवरी की रात्रि लगभग समय 8.30 से 9.00 बजे अपनी गाड़ी इनोवा गाड़ी से जोग वीरेन्द्र व दोस्त तुलछाराम कर्ण सिंह नट की किराणा की दुकान पर सामान लेने गए। ाड़ी इनोवा को दुकान से पहले रेल लाइन के कारण गाडी दुकान से 200 फीट की दूर खड़ी कर दी। सामान लेने के लिए दुकान के अन्दर बैठ गए। लेकिन जब सामान लेकर वापस आए तब गाड़ी को पूरी तरह से तोडफ़ोड़ कर दी गई थी। थोड़ी देर बाद गणपत सिह,बींजाराम अपना मोबाइल लेने आए थे जो कि उस वक्त गिर गया था। बाद में उन लोगों ने मारपीट शुुरू कर दी। बाद में अपनी गैंग के लोगों को बुलाकर जानलेवा हमला किया था। दुकानदार द्वारा छुड़ाने का प्रयास किया तो उनसे भी मारपीट की थी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश