दलहन एवं तिलहन उत्पादन के प्रोत्साहन के लिए 301 करोड़ रुपए का अनुदान
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
लखनऊ, 09 दिसंबर (हि.स.)। दलहन एवं तिलहन उत्पादन के प्रोत्साहन के लिए प्रदेश सरकार ने रबी मौसम में 11.12 लाख कुं० बीज का वितरण और 301 करोड़ रुपए का अनुदान का लाभ किसानों तक पहुँचाया गया है। वर्तमान रबी मौसम 2025-26 के लिए राज्य सरकार ने 138.78 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में फसलों के आच्छादन द्वारा लगभग 500 लाख मी०टन रिकॉर्ड उत्पादन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। कृषि विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञपित के अनुसार विशेष रूप से, दलहन और तिलहन के उत्पादन को प्रोत्साहित करने हेतु लगभग 24 करोड़ रुपए की धनराशि से लगभग 6.30 लाख किसानों को 23,160 कुं० बीज मिनीकिट का निःशुल्क वितरण किया गया। गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर, तोरिया, राई/सरसों एवं अलसी फसलों के लिए 10.89 लाख कुं० अनुदानित बीज पीओएस मशीन के माध्यम से 50% की सीमा तक एट सोर्स अनुदान पर वितरित किया गया, जिस पर लगभग 277 करोड़ रुपए के अनुदान का लाभ किसानों तक पहुँचाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन



