औकिब नबी आईपीएल 2026 नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 8 जेके क्रिकेटरों में शामिल
- Neha Gupta
- Dec 09, 2025

श्रीनगर, 09 दिसंबर हि.स.। जम्मू और कश्मीर क्रिकेट के लिए एक बड़ी खबर है शानदार तेज गेंदबाज औकिब नबी जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) के आठ खिलाड़ियों के ग्रुप में शामिल हैं जिन्हें आईपीएल 2026 प्लेयर नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है जो 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी अंतिम सूची के अनुसार, जेके के जिन खिलाड़ियों को चुना गया है उनमें औकिब नबी, नासिर मुजफ्फर, आतिफ मुश्ताक, वसीम खांडे, विवरांत शर्मा, आबिद मुश्ताक, कमरन इकबाल और अश्विन मुरुगन शामिल हैं।
बारामूला के 28 वर्षीय स्विंग गेंदबाज औकिब नबी, खासकर सबसे होनहार घरेलू प्रतिभाओं में से एक के रूप में उभरे हैं।
दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाने वाले वह जेके के सबसे लगातार प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। उनके शानदार 44 विकेट के रणजी ट्रॉफी अभियान ने उन्हें देश के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक के रूप में स्थापित किया। उन्होंने दिलीप ट्रॉफी के इतिहास में चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनकर इतिहास भी रचा।
नीलामी से पहले नबी के मुंबई इंडियंस के साथ हालिया ट्रायल ने उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।
बीसीसीआइ की अंतिम नीलामी सूची में 350 खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी मूल्यांकन और प्रदर्शन-आधारित फिल्टरिंग के बाद लगभग 1,390 पंजीकरणों में से छांटा गया है। इस पूल में 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें 224 अनकैप्ड भारतीय प्रतिभाएं हैं।
अबू धाबी के एतिहाद एरिना में होने वाली नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी में 77 स्लॉट के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। चालीस खिलाड़ियों ने 2 करोड़ की उच्चतम बेस प्राइस का विकल्प चुना है जबकि अधिकांश 227 खिलाड़ियों ने 30 लाख के ब्रैकेट में प्रवेश किया है।



