गुरुग्राम: निगम टीम ने हटाए रेहड़ी-पटरी, खोखे व ढाबे, सामान भी किया जब्त

-नगर निगम गुरुग्राम ने कई सेक्टर्स में सडक़ व फुटपाथ से हटाए अतिक्रमण

गुरुग्राम, 9 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर की सडक़ों, फुटपाथों व सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को निगम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने विभिन्न सेक्टरों में व्यापक कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लगी रेहडिय़ों, पटरी बाजार, खोखे, ढाबे और अन्य अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया।

अभियान के दौरान टीम ने सेक्टर-46, 39, 32, 48, 33, 34 के साथ-साथ सोहना रोड पर भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद अवैध दुकानदारों को निर्धारित स्थानों पर ही व्यापार करने की हिदायत दी और नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का सामान भी जब्त किया। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, अतिक्रमण शहर की यातायात व्यवस्था, पैदल मार्गों की सुविधा और सार्वजनिक सुरक्षा को प्रभावित करता है। इसलिए इसे हटाने के लिए निगम की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और जहां भी अतिक्रमण मिलता है, तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि शहर में सुचारू यातायात, स्वच्छता और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए अतिक्रमण पर सख्ती आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य शहर को व्यवस्थित, स्वच्छ और नागरिकों के लिए सुगम बनाना है। उन्होंने यह भी बताया कि निगम की टीमें नियमित रूप से निरीक्षण कर रही हैं और किसी भी क्षेत्र में दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों को अवरुद्ध न करें और शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने में सहयोग दें।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर