गुरुग्राम: नागरिक अस्पताल में पुलिस हिरासत से युवक हुआ फरार

-पुलिस कंट्रोल रूप से सूचना के तुरंत बाद सक्रिय हुई पुलिस

गुरुग्राम, 9 दिसंबर (हि.स.)। मंगलवार को यहां सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में आपातकालीन विभाग के सामने पुलिसकर्मियों से हाथ छुड़ाकर भाग गया। पुलिस हिरासत से युवक के फरार होने की सूचना तुरंत फैल गई। शहर में पुलिस की सक्रियता से भागे आरोपी को करीब एक घंटे बाद काबू कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार एक अपराध में पुलिस ने रविवार को विभिन्न मामलों में चार युवकों को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को उनका मेडिकल कराने के लिए पुलिसकर्मी उन्हें सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल लेकर आए थे। दोपहर करीब दो बजे जब वे अस्पताल के आपातकालीन विभाग के पास पहुंचे तो एक युवक मौका पाकर पुलिसकर्मियों से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया। इससे पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस हिरासत से किसी आरोपी का फरार होना बहुत ही गंभीर मामला है। ऐसे में शहर में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई। आरोपी युवक अस्पताल परिसर में बने स्टाफ क्वार्टर्स की तरफ भागा था। उसे पकडऩे के लिए पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया। करीब एक घंटे तक पसीना बहाने के बाद सेक्टर-10 पुलिस थाना की सीआईए टीम ने दबोचा लिया। आरोपी की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है। उसे पुलिस थाना ले जाया गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ पुलिस हिरासत से फरार होने की भी एफआईआर दर्ज की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर