स्टील स्क्रेप बेचने के नाम पर जोधपुर के व्यापारी से 20 लाख की ठगी
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
जोधपुर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। जोधपुर के एक कारोबारी को स्टेनलैस स्टील का बेचने का झांसा देकर कुछ लोगों ने बीस लाख की ठगी कर ली। ऑनलाइन पोर्टल पर संपर्क किए जाने के बाद बदमाशों ने उससे रकम ऐंठ कर कहा कि अब उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पीडि़त ने बासनी थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है। पुलिस ने अब जांच आरंभ की है।
जोधपुर के बासनी हड्डी मिल स्थित एक हैण्डलूम के पीछे सूरज एंटरप्राइजेज नाम से फ र्म चलाने वाले मो. शाहिद गौरी पुत्र अब्दुल रहीम गौरी ने यह रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह स्टील स्के्रप का कारोबार करता है। अगस्त महिने में उसने भोपाल की एमएसटीसी ऑनलाइन सरकारी पोर्टल पर स्के्रप निलामी के बारे पढ़ा था। स्के्रप की मात्रा 26.6 किलोग्राम थी। जिस पर उसमें दिए गए नंबर पर बात की तो उसने खुद को मैसर्स पीगासस इंलैण्ड कंटेनर डिपो एमपी का मैनेजर अरूण कुमार होना बताया।
बातचीत में कहा कि उनकी कंपनी तरफ से पक्का स्टील बेचा जाता है जोकि चुंबकीय मुक्त होता है। उस पर चुंबक लगाने से भी प्रभाव नहीं होता है। उनका स्क्रेप वास्टस विभाग एवं कस्टम विभाग से प्रमाणित किया जाता है। इस पर पीडि़त मो. शाहिद गौरी ने 5 सितंबर तक ऑन लाइन नीलामी प्रक्रिया को पूरा किए जाने पर अंतिम बोली उसके नाम पर होने से उसके द्वारा 1 लाख 53 हजार 919 जमा करवाए गए। बाद में 20 सितंबर को पूर्ण राशि तकरीबन 16 लाख 24 हजार 462 रूपए दी गई। कंपनी के डायरेक्टर हरीश शर्मा और मैनेजर अरूण कुमार ने डिलीवरी 22 अक्टूबर तक देने का कहा और कहा कि कस्टम क्लीरेंस के बाद वे माल ले जा सकते है। 3 नवंबर को पीडि़त को कस्टम क्लीरेंस की बात कहकर माल ले जाने को कहा गया। इस पर पीडि़त अपने परिचितों महेश वैद्य और नवीन तापडिय़ा के साथ वहां गोदाम पर पहुंचा तो पता लगा कि स्टील स्क्रेप में एक प्रतिशत भी स्टील नहीं था और यह फर्जी माल था। जब इस बारे में उक्त लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि वे अब उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते है। पीडि़त से तकरीबन बीस लाख रूपए ऐंठ लिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



