वायरल वीडियो के जांच के बाद रानीगंज मद्य निषेध थाना के थानाध्यक्ष और एएसआई हटाये गये

अररिया, 09 दिसम्बर(हि.स.)। उत्पाद विभाग ने रानीगंज मद्य निषेध थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी और सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है।यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने दी। कार्रवाई रिश्वत मांगने के एक ऑडियो और वीडियो वायरल होने को लेकर की गई।

वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष और एएसआई की आवाजें स्पष्ट रूप से पहचानी जा रही हैं। इसमें वे शराब पीने के आरोप में पकड़े गए लोगों से पैसे मांग रहे हैं।धमकी दी जा रही है कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो केस बनाकर जेल भेज दिया जाएगा और पैसे देने पर छोड़ दिया जाएगा।

मामला सामने आने के बाद उत्पाद विभाग ने इसे गंभीरता से लिया। मद्य निषेध इंस्पेक्टर राहुल दूबे को वीडियो की प्रारंभिक जांच सौंपी गई थी। जांच में प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया और दोनों अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई। इसके बाद प्राथमिक रिपोर्ट पटना मुख्यालय भेजी गई, जिसके आधार पर दोनों को पद से हटाया गया।

उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि विभाग भ्रष्टाचार और अनियमितता के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करता है। उन्होंने कहा कि वीडियो में सामने आई बातें अत्यंत गंभीर हैं। विस्तृत जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर