पीएम कुसुम योजना मे सोलर पम्प की बुकिंग की अंतिम तिथि 15 दिसंबर

मुरादाबाद, 9 दिसंबर (हि.स.)। उप कृषि निदेशक संतोष कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को बताया प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजनान्तर्गत सोलर पम्प की बुकिंग के लिए विभागीय पोर्टल बीती 26 नवंबर से खुला हुआ है, जो आगामी 15 दिसंबर को बंद हो जायेगा। याेजना के तहत बुकिंग के लिए कृषकों का पंजीकरण कृषि विभाग के वेबसाइ https://agriculture.up.gov.in/ पर होना अनिवार्य है, जिसके अनुदान पर सोलर पम्प हेतु बुकिंग करें लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।

उप कृषि निदेशक ने आगे कहा कि ऑनलाइन बुकिंग के साथ 5000 रुपये टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा। पोर्टल पर जनपदवार 2 एचपी एवं 3 एचपी का लक्ष्य सम्मिलित रूप से प्रदर्शित होगा। कृषक अपनी आवश्यकतानुसार सोलर पम्प का चयन कर आगे बढ़ सकते हैं। 2 एचपी के लिए 4 इंच, 3 एवं 5 एचपी के लिए 6 इंच तथा 7.5 एवं 10 एचपी के लिए 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है। किसान की स्वयं की बोरिंग होगी। सत्यापन के समय उपयुक्त बोरिंग न पाये जाने पर टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेगी एवं आवेदन निरस्त हो जायेगा। 22 फीट तक 2 एचपी सरफेस पम्प, 50 फीट तक 2 एचपी सबमर्सिबल, 150 फीट तक 3 एचपी सबमर्सिबल, 200 फीट तक 5 एचपी सबमर्सिबल, 300 फीट तक की गहराई पर उपलब्ध जलस्तर के लिए 7.5 एचपी एवं 10 एचपी सबमर्सिबल सोलर पम्प उपयुक्त होते हैं।

उप कृषि निदेशक संतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि बुकिंग के उपरान्त यदि लक्ष्य से कम बुकिंग होने पर कृषकों का चयन स्वतरू कंफर्म हो जायेगा, परन्तु लक्ष्य से अधिक बुकिंग होने पर कृषकों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष ई लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। ----------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल