कांग्रेस का हर कार्यकर्ता निभाएगा सशक्त विपक्ष की भूमिका : तारिणी चंद्राकर
- Admin Admin
- Dec 09, 2025

धमतरी, 9 दिसंबर (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी द्वारा नौ दिसंबर को राजीव भवन में एसआईआर की समीक्षा, गद्दी छोड़ राष्ट्रीय आंदोलन, धान खरीद में किसानों को हो रही समस्याओं सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष तारिणी चंद्राकर ने की। इस दौरान विधायक ओंकार साहू, अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, प्रदेश संयुक्त महामंत्री पंकज महावर, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, शरद लोहाना, पूर्व महापौर विजय देवांगन सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वप्रथम ब्लाक अध्यक्षों और प्रभारियों से एसआईआर की प्रगति रिपोर्ट ली गई। जिन मतदान केंद्रों में एसआईआर की प्रक्रिया धीमी है, वहां डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश बीएलए को दिए गए। साथ ही प्रक्रिया के दौरान होने वाली समस्याओं को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाने की बात कही गई। जिलाध्यक्ष तथा वरिष्ठ नेताओं ने 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले राष्ट्रव्यापी ‘गद्दी छोड़’ आंदोलन में जिले से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया। बैठक में धान खरीद में किसानों को हो रही परेशानियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई तथा सोसायटी स्तर पर निगरानी समिति बनाकर सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय की गई। नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार और जनविरोधी कार्यों पर भी गंभीर चर्चा की गई।
तारिणी चंद्राकर ने बताया कि, यह संगठन के वरिष्ठ नेताओं, मंडल, सेक्टर तथा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ पहली महत्वपूर्ण बैठक थी जिसमें विभिन्न मुद्दों पर एकमत होकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता सशक्त विपक्ष के रूप में जनता की आवाज को बुलंद करेगा और सरकार की नीतियों को बेनकाब करेगा। आने वाले दिनों में ब्लाक, मंडल और सेक्टर स्तर पर भी ऐसी बैठकों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में जिला व ब्लाक संगठन के पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई तथा महिला कांग्रेस के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



