गुवाहाटी में शहीद स्मारक का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

गुवाहाटी, 09 दिसंबर, (हि.स.) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज शहीद स्मारक का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि असम की भूमि, संस्कृति और असमिया की पहचान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान शहीदों का बलिदान और योगदान आज असम की जनता ने श्रद्धा और सम्मान के साथ याद किया। लंबे समय तक इन वीरों के सम्मान में कोई स्थायी स्मारक नहीं था, लेकिन आज गुवाहाटी में शहीद स्मारक का निर्माण इस ऐतिहासिक कमी को पूरा करता है।

उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक में प्रज्वलित ‘शहीद अनल ज्योति’ उनके बलिदान की ज्योति को हमेशा उज्जवल बनाए रखेगी। सरकार के इस प्रयास ने असम की संस्कृति और असमिया की पहचान की रक्षा के लिए वीरों के योगदान को गौरवपूर्वक याद करने का एक नया अध्याय शुरू किया है।

शहीद दिवस से पूर्व इस स्मारक का उद्घाटन असमिया के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत बना।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश