नवजोत कौर बोलीं-कांग्रेस कहे तो सिद्धू पंजाब में एक्टिव होंगे:CM वही बनता है जो 500 करोड़ की अटैची देता है, राज्यपाल से मिलीं
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने शनिवार को चंडीगढ़ में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की। उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर समेत चार प्रमुख मुद्दे उठाए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कोई जिम्मेदारी मिलती है तो वह सक्रिय राजनीति में जरूर आएंगे। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस से अटैच हैं और प्रियंका के साथ अटैच हैं। फिर भी उन्हें यह लग नहीं रहा कि सिद्धू को प्रमोट होने देंगे, क्योंकि पांच-पांच CM पहले से बने हुए हैं और वह कांग्रेस को हराने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऊपर वालों को शायद समझ आ जाए तो बात दूसरी है। कोई भी पार्टी उन्हें यह ताकत दे दे कि वह पंजाब को सुधार सकें। हमारे पास किसी पार्टी को पैसे देने के लिए पैसे नहीं हैं, हां हम रिजल्ट दे सकते हैं। हम पंजाब को गोल्डन स्टेट बना देंगे। BJP कोई जिम्मेदारी दे देती है तो क्या नवजोत सिंह सिद्धू वापसी करेंगे, इस सवाल पर नवजोत कौर ने कहा कि मैं उनकी तरफ से नहीं बता सकती। वहीं जब पूछा गया कि कांग्रेस अगर उन्हें जिम्मेदारी देती है या आगे लाती है तो क्या वह वापस आएंगे, तो उन्होंने जवाब दिया- हां, वो आ जाएंगे। हां, वो अच्छा पैसा कमा रहे हैं, वो खुश हैं। सवाल किया गया कि आपने पैसे देने की बात कही है, क्या आपसे किसी पार्टी ने पैसे की मांग की है? इस पर उन्होंने कहा- नहीं, हमसे किसी ने नहीं की। मगर CM वही बनता है जो 500 करोड़ की अटैची देता है। 4 मुद्दे राज्यपाल के सामने उठाए उन्होंने कहा कि मेरे चार बेहद जरूरी मुद्दे थे, जिसमें पहला था कि शिवालिक रेंज पर वीवीआईपी लोगों ने जमीनों पर कब्जे किए हुए हैं, जिसके उनके पास कागजात नहीं है। मेरे ध्यान में आया है कि मुख्यमंत्री इसे लीगल करने जा रहे हैं, जिसे वह नहीं कर सकते हैं। क्योंकि वो एक फॉरेस्ट लैंड है, ईको फ्रेंडली एनवायरमेंट है, शिवालिक रेंज है। सरकार बड़े लोगों पर हाथ तो डाले नवजोत ने कहा कि वह कहते हैं कि एक एकड़ वाले घरों को तोड़ दो। अब क्या कार्रवाई करने के लिए गरीब ही बचे हैं। जो आप कहकर आए थे वो हिम्मत तो करो। बड़े लोगों पर हाथ तो डालो। यह जमीन हमारी सरकार की है, इसे सरकार को अपने हाथों में लेना चाहिए, इससे हमारा कर्ज छह माह में उतर जाएगा। क्योंकि यहां पर यूनिवर्सिटी आएगी, नेचुरोपेथी के सेंटर आएंगे, इंटरनेशनल गोल्फ सेंटर आएगा। इसी बात को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू से लोकल बॉडी विभाग वापस लिया गया था, उनकी तरफ से जस्टिस कुलदीप सिंह ओर चंद्रशेखर की ड्यूटी लगाई गई थी कि इसकी जांच होनी चाहिए। अब भगवंत सिंह मान इसे रेगुलर करने जा रहे हैं। पंजाब में अब सीधी गोली मारी जा रही उन्होंने कहा कि पंजाब में रोज लोग रो रहे हैं, बिजनेसमैन छोड़कर जा रहे हैं। पहले फिरौती के लिए कॉल आती थीं। अब तो गोली लग रही हैं और पता भी नहीं चल रहा है कि गोली चलाई क्यों गई है। हत्यारों को पकड़ा तक नहीं जा रहा है।



