शोणितपुर में जंगली हाथी के हमले में तीन की मौत

शोणितपुर (असम), 27 अप्रैल (हि.स.)। शोणितपुर जिले के ढेकियाजुली में जंगली हाथी के हमले में दो वनकर्मियों तथा एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, एक जंगली हाथी ने शनिवार तड़के जतन तांती (60) नामक व्यक्ति पर हमला कर दिया। वह सुबह काम के लिए बाहर निकले थे। इसी दौरान जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हमले में जतन तांती की मौत हो गई। घटना की सूचना पर स्थानीय शिंगरी पुलिस, ढेकियाजुली और आमारीबारी वन कार्यालयों के वन कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। गांव के बीच से हाथी को भगाने की कोशिश की। हाथी ने उल्टे वन कर्मियों पर हमला कर दिया। जिसमें दोनों कर्मियों की मौत हो गई। मृत कर्मियों की पहचान कुलेश्वर बोड़ो (45) और बीरेन राभा (50) के रूप में हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर