डीपीएपी के उम्मीदवार जीएम सरूरी का ऊधमपुर में भव्य स्वागत

उधमपुर /स्टेट समाचार
डी.पी.ए.पी के कठुआ-उधमपुर-डोडा संसदीय चुनाव क्षेत्र से उम्मीदवार जीएम सरूरी का ऊधमपुर में पार्टी कार्यकर्ता ने भव्य स्वागत किया। उनके साथ पार्टी के महासचिव आरएस चिब, प्रोविंशियल प्रेजिडेंट जुगल किशोर शर्मा, माइनॉरिटी सेल के प्रधान कीर्तन सिंह का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला प्रधान अश्विनी खजूरिया ने बताया कि गुलाम नबी आजाद द्वारा जीएम सरूरी को पार्टी की तरफ से कठुआ-ऊधमपुर-डोडा संसदीय चुनाव क्षेत्र से उतारा गया है जो तीन बार विधायक और दो बार जम्मू कश्मीर में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और कर्मठ कार्यकर्ता हैं। खजूरिया ने कहा कि जीएम सरूरी को इस बार जिता कर संसद में अपनी आवाज बुलंद करनी है, क्योंकि पिछली सरकारों ने ऊधमपुर की हमेशा उपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि आज भी जम्मू कश्मीर के लोग गुलाम नबी आजाद के कार्यों को नहीं भूले हैं। वहीं डीपीएपी के उम्मीदवार जीएम सरूरी ने कहा कि वह तीन बार इस लिए जीते, क्योंकि वह जमीनी स्तर के एक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि वह तीन बार विधायक और दो बार कैबिनेट मिनिस्टर लोगों की बदौलत बने हैं। लोगों ने उन्हें बार-बार इसलिए चुना, क्योंकि वह पूरी तरह से लोगों के प्रति समर्पित थे। सरुरी ने कहा कि पिछले 10 सालों में हर वर्ग के लोगों को परेशान किया है। चाहे वो पीएचई के डेलीवेजर्स हों, आंगनवाड़ी हेल्पर वर्कर हों, आशा वर्कर हों, सरकारी स्कूलों के कुक हों। बेरोजगारी की समस्या बढ़ गई है, नौकरियां नहीं हैं, स्कूलों की हालत खराब है, लोगों की जमीनें तक छिन गई, बेघर कर दिया गया, जो एम्स बने वह भी गुलाम नबी आजाद के समय के प्रॉजेक्ट हैं। जीएम सरूरी ने कहा कि अगर वह जीतते हैं तो वह उन सभी की आवाज को संसद में उठाएंगे जो आज भाजपा के झूठे वादों से परेशान हैं। मौके पर प्रीति खजुरिया, सीनियर लीडर संजीव दुबे, श्रीराज, जिला कार्यकारी अध्यक्ष नीरज थापा, संजीव जंडियाल, युवा जिला अध्यक्ष सचिन मगोत्रा, शहरी अध्यक्ष सक्षम सेठ, पवन कुमार, सरदार तेज बहादुर, रोजी बेगम, कंचन, शिल्पा शर्मा, शक्ति देवी मौजूद रहे।
 

   

सम्बंधित खबर