सीनियर राजपूत सभा ने की जखैनी चौक पर शौचालय की मांग b

 
 
उधमपुर। स्टेट समाचार
जखैनी चौक को खूबसूरत बनाने हेतु वहां पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है जोकि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है लेकिन अभी वहां की समस्याएं हल नहीं हुई हैं और इसमें प्रमुख समस्या है, वहां पर शौचालय नहीं होना। जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों खासकर महिलाओं व स्थानीय दुकानदारों को शौच के लिए दरबदर होना पड़ता है। इस समस्या को उजागर करते हुए सीनियर राजपूत सभा के सदस्य संजीव सिंह का कहना था कि जखैनी चौक पर सेल्फी प्वाइंट बनाकर इसको खूबसूरत बनाने का पूरा प्रयास किया गया है लेकिन शौचालय नहीं होने के कारण लोगों खासकर दुकानदारों व बाहर से आने वाले पर्यटकों को शौच के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनका कहना था कि सबसे ज्यादा दिक्कत तब आती है जब जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो जाता है तो यहां पर गाडियों का जमावडा लग जाता है। और जब दो-तीन घंटे राजमार्ग बंद रहता है तो इस स्थान पर चलना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि शौचालय नहीं होने के कारण लोगों द्वारा सडक़ के किनारों पर गंदगी फैलाई होती है। उन्होंने कहा कि पहले भी इस स्थान पर शौचालय बनाने हेतु लगातार मांग उठाई जाती रही है लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने जिला प्रशासन खासकर नगर परिषद के अधिकारियों से आग्रह किया कि यहां पर शौचालय की व्यवस्था की जाए ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों खासकर स्थानीय दुकानदारों को शौच के लिए दिक्कत पेश न आए।

   

सम्बंधित खबर