कॉमन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल संगूर ने मनाई बैसाखी बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों में लिया भाग.

 
उधमपुर। स्टेट समाचार
कॉमन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल संगूर, उधमपुर में बैसाखी के उपलक्ष्य पर मेले का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत डॉक्टर जगदीश राज पराशर ने रिबन काटकर की। इस मेले में अनेक प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे। बच्चों के लिए झूले, खाने के लिए और नृत्य एवं गायन का भी आयोजन था। बच्चे अलग-अलग वेशभूषा में स्कूल आए थे, जिसमें पंजाबी, डोगरी, कश्मीरी वेशभूषा शामिल थे। वही स्कूल के विद्यार्थियों ने बताया कि पहली बार स्कूल में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है और इस कार्यक्रम में उन्हें बिल्कुल ऐसा लग रहा है जैसे वह सच ही में बैसाखी के मेले में आए हों, मेले की तरह ही सारी तैयारी स्कूल में की गई थी जिसका सभी विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद उठाया द्य इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य सुमन स्नेह ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉक्टर जगदीश पराशर ने स्कूल के बच्चों, स्टाफ को बैसाखी की बधाई दी और किसानों को भी मुबारकबाद दी। उन्होंने बताया कि स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम आए दिन आयोजित किए जाते हैं ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व मनोरंजन का भी भरपूर आनंद लें। यह कार्यक्रम डॉक्टर जगदीश राज पराशर एजुकेशन ट्रस्ट की तरफ से स्कूल में आयोजित किया गया था।

   

सम्बंधित खबर