सिक्किम में 79.90 प्रतिशत मतदान, सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए 2 जून को मतगणना

गंगटोक, 20 अप्रैल (हि.स.)। सिक्किम में 11वीं विधानसभा और 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ जिसमें राज्य में कुल 79.90 प्रतिशत मतदान हुआ।

सिक्किम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार देर शाम इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि पोस्टल बैलेट को समायोजित करने से मत प्रतिशत का आंकड़ा करीब चार फीसदी तक बढ़ सकता है।

राज्य के 32 विधानसभा क्षेत्रों में 6 राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों और 8 स्वतंत्र उम्मीदवारों सहित कुल 146 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे। राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 2 जून को होगी, जबकि लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल/संजीव

   

सम्बंधित खबर